छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

आदिवासी विकास परियोजना की बैठक में निर्णय, अधूरे कार्य किए जाएंगे पूरे, बैठक में सांसद अरुण साव, मोहित केरकेट्टा, अरुण चौहान मौजूद

गौरेला (आशुतोष दुबे)। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की आवश्यक बैठक का आयोजन गौरेला में किया गया। इस बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत विगत वर्षों में स्वीकृत कार्यों में से अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई।

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गौरेला में परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गौरेला के अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आदिवासी विकास पर होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।

आगामी जिले में आदिवासियों के लिए विकास किए जाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों, जनपद अध्यक्षों, जनपद सदस्यों, कांग्रेस के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के कार्ययोजनाओं को बैठक के पटल में रखा गया। जिस पर परियोजना के अध्यक्ष मोहित केरकेट्टा ने सभी कार्य को कराने की बात की गई।

इस बैठक में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गौरेला के अध्यक्ष व पालि तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा बिलासपुर के सांसद अरुण साव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमकुवर श्याम, कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा, पेंड्रा जनपद के अध्यक्ष आशा मरावी, मरवही के जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, पंडरिया, लोरमी तखतपुर, कोटा जनपद अध्यक्ष सहित सांसद प्रतिनिधि शंकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो, परियोजना प्रशासक बीके राजपूत, डीएफओ राकेश मिश्रा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र पैकरा, गौरेला सीईओ ओपी शर्मा, पेंड्रा सीईओ, मरवाही सीईओ महेश यादव, मरवाही बीएमओ केके ध्रुव सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button