पेण्ड्रा-मरवाही

एकतरफा जीत के बाद बगरार में स्टापडेम व गांव के विकास को गति देने का संकल्प लिया अमोल ने

सचिव राजेश सुमन ने सौंपा निर्वाचन का प्रमाणपत्र

मरवाही। ग्राम पंचायत बगरार में हुए सरपंच चुनाव में इसके पूर्व दो बार के सरपंच रह चुके अमोल सिंह पोट्ठाम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी घनश्याम सिंह को 203 से  मतों से पराजित कर एकतरफा जीत हासिल किया है।

बगरार के सरपंच पद पर काफी कसमकस भरा रहा है। पर इस कसमकस के बीच गांव के युवा सरपंच प्रत्याशी अमोल सिंह पोट्ठाम ने अपने सभी विरोधियों के चारो खाने चित्त कर दिया। इस चुनाव में अमोल सिंह पोट्ठाम को गांव के युवाओं ने खुलकर सहयोग दिया।।

आज ग्राम पंचायत बगरार के सचिव राजेश सुमन ने रिटर्निंग ऑफिसर मरवाही के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र सौपकर प्रथम सम्मेलन की जानकारी भी दी। उन्हे प्रमाण पत्र मिलते ही गांव के युवाओ ने पटाखे फोड़कर खुसी जताई। गांव के युवाओ ने वर्तमान पंचवर्षीय के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुये ग्राम बगरार के नवनियुक्त निर्वाचित सरपंच अमोल सिंह पोट्ठाम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव विकास को गति प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि बगरार में स्टाप डेम निर्माण करवाना व बगरार के चारो ओर डामरीकृत सड़क का निर्माण करवाना है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम बगरार के सभी मतदाताओं व अपने समर्थकों का  ह्रदय से आभार माना।

Back to top button