छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह को बस एसोसिएसन अध्यक्ष भरत ने सौंपा ज्ञापन, कहा- जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती बस नहीं चलाएंगे

गौरेला (आशुतोष दुबे)। पूरे भारत में अब क्रमबद्ध रूप से मोदी सरकार द्वारा किया गया लॉक डाउन अब धीरे-धीरे खुल रहा है। इसी दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 25 जून को बसों के संचालन को तत्काल प्रभाव से शुरू करने के आदेश दिए हैं। पर बस मालिकों ने वर्तमान परिस्थितियों व शासन के कड़े नियमों को देखते हुए बसों के संचालन में असमर्थता जताते हुए अपनी कई मांगें अपने एसोसिएसन के माध्यम से शासन के समक्ष रखी है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह को बस एसोसिएसन के अध्यक्ष भरत सिंह ने समस्त बस मालिकों की ओर से दिए गए पत्र में विभिन्न बिंदुओं में मांग पत्र सौंपा है। जिनके पूरे होने पर ही बस मालिक बसों का संचालन करेंगे।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह को नर्मदांचल बस एसोसिएसन के अध्यक्ष ने बस मालिकों की ओर से लिखे पत्र में बसों के संचालन में असमर्थता जताई है। उन्होंने बसों के सुचारू संचालन के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह के माध्यम से शासन के समक्ष मांगे रखी है। नर्मदांचल बस एसोसिएसन के अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत ने बस एसोसिएसन की ओर से बसों के संचालन बन्द रहने की अवधि के पश्चात छह माह की टैक्स माफ किये जाने सहित अन्य मांग की है।

नर्मदांचल बस एसोसिएसन के अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत ने यह भी मांग की है कि है बढ़ती हुई डीजल की कीमतों के साथ-साथ यात्री किराये में भी वृद्धि की जावे। इसके साथ ही भरत सिंह राजपूत ने व्हीलवेस के आधार पर बैठक क्षमता को भी समाप्त करने की मांग की है। इसके अतरिक्त भरत ने फर्म के व फार्म एम की दो माह की बाध्यता को समाप्त कर पुराने नियम के आधार पर गाड़ी चलाने की मांग की है। उन्होंने आरटीओ में एकल प्राधिकार बनने से पहले जो कार्य आरटीओ द्वारा किये जाते थे उसे पुनः लागू करने की भी मांग की है।

एसोसिएसन के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक उनकी मांगे शासन द्वारा पूरी नही की जाती तबतक बस संचालक बसों का परिचालन नहीं करेंगे।

Back to top button