छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पंच-सरपंच सम्मेलन के बहाने मतदाताओं का नब्ज टटोलने आ रहे हैं सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री

पेंड्रा। मरवाही हमेशा से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक धूरी का केंद्र रहा है। मरवाही में अब जबकि उपचुनाव होना है तो ऐसे में एक बार फिर मरवाही सुर्खियों में है। ऐसे में हर राजनीतिक दल के बड़े बड़े नेताओं व सत्ताधारी दल के मंत्रियो का दौरा तो पहले से ही प्रारम्भ हो गया था। क्षेत्र में इन चुनावी दौरों के साथ ही विविध प्रकार के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

खबर है कि आगामी 30 अगस्त को गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले के पंच सरपंच सम्मेलन पेंड्रा के मंडी प्राँगड़ में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकार के कई दिग्गज मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में होने वाले इस त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा व आदिमजाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, जिले के प्रभारी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत जैसे 3 -3 दिग्गज कैबनेट मंत्री भाग ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में जिले के सभी पंचायतों के सरपंच पंच व जिला तीनों जनपद पंचायत के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया जावेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रयास रहेगा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की वर्तमान व भावी योजनाओं से अवगत कराया जाए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि पेंड्रा मंडी प्रांगड़ में आयोजित इस त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में लगभग 2000 पंचायत प्रतिनिधियों के आने की संभावना है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन को इस कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं दिया गया है। सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच संवाद स्थापित कर दोनों के बीच एक स्वास्थ्य वातावरण तैयार करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है।

Back to top button