पेण्ड्रा-मरवाही

आरोप-प्रत्यारोप नहीं विकास की बात कीजिए सरकार, खुला मंच में खुली नेताओं की पोल

पेण्ड्रा (आशुतोष आनंद दुबे) । निकाय चुनाव के इस गर्मागरम माहौल के बीच नगर पंचायत पेण्ड्रा के बजरंग चौक में पत्रकारों की ओर से खुला मंच का आयोजन किया गया। इसमें नगर की जनता सीधे-सीधे अपने प्रत्याशियों से तथा तीनों प्रमुख पार्टियों से तीखे सवाल करती नजर आई। कुछ प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशियों ने गोलमोल जवाब देकर सवाल से बचने की कोशिश की।

खुला मंच में मुख्य मंच पर कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में मनोज गुप्ता, प्रशांत श्रीवास, डॉ नरेंद्र राय, भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिनिधि श्रीकांत चतुर्वेदी, रामजी श्रीवास, रितेश फरमानिया, छजकां की ओर से प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय, रामनिवास तिवारी, जगदंबा अग्रवाल ने अपनी अपनी पार्टी का रोडमैप नगर के लिए रखा।

हर पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से भी नहीं बचे। पहले सभी पार्टी के प्रमुख प्रत्याशियों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों को अपनी अपनी बात रखने का मौका दिया गया, जिसमें भाजपा की ओर से वार्ड क्र. 10 प्रत्याशी नीरज जैन, वार्ड क्र 9 प्रत्याशी राकेश चतुर्वेदी, वार्ड क्र 12 प्रत्याशी अंकुर गुप्ता, वार्ड क्र 8 प्रत्याशी शरद ताम्रकार, कांग्रेस से प्रत्याशी आलोक तिवारी, जयदत्त तिवारी, इकबाल सिंह, रमेश सोनी, छजकां से पंकज तिवारी, अरुणा गणेश जायसवाल, लालचंद वैश्य, निर्दलीय प्रत्याशियों में राकेश जालान, देवीप्रसाद सिंह आदि अन्य पार्षदों ने भी अपनी बात रखी।

कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशियों ने अपने विजन को लेकर बात करना छोड़कर पिछली नगर पंचायत सरकार को घेरना शुरू कर दिया। नगर पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए जिसका उन्होंने जवाब भी दिया। भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को घेरते हुए प्रत्याशियों पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया तथा राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बनने से अबतक पंचायत में कोई विकास कार्य ही नहीं हो रहा है। जबकि भाजपा सरकार में हर पंचायत के लिए समान रूप से विकास कार्य कराया गया है। इसी के साथ भाजपा से श्रीकांत चतुर्वेदी ने कांग्रेस प्रतिनिधि से नंदकुमार के बयान को लेकर भी कटाक्ष करते हुए पूछा कि राज्य में ब्राह्मण ठाकुर और बनियों के रहने के लिए जगह है या नहीं ऐसे कई सवालों से घेरने का प्रयास किया।

कांग्रेस के प्रतिनिधि तथा नगर चुनाव प्रभारी मनोज गुप्ता ने पार्टी का विजन बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाएँ नगर तक पहुँचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। भूपेश सरकार ने पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाया ये कार्य पंद्रह वर्ष की भाजपा सरकार ने क्यों नहीं किया। जिला मुख्यालय पेण्ड्रा में होगा या नहीं इस सवाल के जवाब में मनोज गुप्ता ने आश्वस्त किया कि भौगोलिक दृष्टिकोण से सबसे उपयुक्त स्थान पेण्ड्रा ही है तो मुख्यालय पेण्ड्रा में ही बनेगा।

आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में जनता की ओर से भी खूब सवाल आए पर प्रत्याशियों के द्वारा दिए गये जवाब से जनता संतुष्ट नजर नहीं आई। श्रीकांत ताम्रकार के सवाल पार्षदों के पार्षद निधि को लेकर किया गया जिसका जवाब देते हुए राकेश चतुर्वेदी ने अपने पार्षद निधि से बजरंग चौक के शेड निर्माण का प्रमाण दिया। शेष कुछ पार्षदों ने आरटीआई के द्वारा जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही। प्रखर तिवारी के डाक्टरों की नियुक्ति के सवाल पर मनोज गुप्ता ने पिछली सरकारों से डाक्टरों की भर्ती पर प्रतिप्रश्न किया तथा जवाब दिया कि कांग्रेस सरकार में छः डाक्टरों की नियुक्ति हुई है।

एक नागरिक ने आवास और शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर सवाल किया तथा पार्षद पर रिश्वत लेने का सीधा आरोप लगाया, इस पर हंगामा शुरु हो गया। वार्ड क्र 8 से कांग्रेस प्रत्याशी जावेद खान ने छजकां के प्रत्याशी निवर्तमान पार्षद शाहिद राईन पर आवास योजना के तहत भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए अपने ही परिवार में सात आवास पास कराने की बात कहते हुए जवाब मांगा इस पर शाहिद राईन ने आरोप को सिरे से नकारते हुए सभी को सरकार की गाईडलाईन के अनुसार ही आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही तथा हिंदू मुस्लिम भेदभाव न करने की बात कहते हुए सभी जरूरतमदों को आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही। इस सवाल जवाब से पूरा माहौल गरम हो गया और शोरगुल के बीच इस खुला मंच का समापन हुआ।

पर सवाल अब भी यहीं खड़ा है कि शोरगुल में दबी जनता की आवाज को सुनने वाला कौन है? कौन प्रत्याशी जनता की आवाज बनेगा ?  जनता के सवालों से बचने वाले प्रत्याशियों का क्या होगा ?  तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क्या होगा ? इंतजार है मतदान और उसके बाद के परिणाम का। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button