पेण्ड्रा-मरवाही

GPM पुलिस अधीक्षक ने अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला बेरियरो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया नकद इनाम

बाज़ार व्यवस्था और पट्रोलिंग ड्यूटी वाले भी हुए पुरस्कृत, सभी की सेवा पुस्तिका में होगा दर्ज  

गौरेला (आशुतोष दुबे)। आज समूचा विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है ऐसे समय में जीपीएम जिला के सरहदों, भीड़ भाड़ वाले इलाक़ों एवं पेट्रोलिंग में लगे पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी लगनशीलता एवं तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

पुलिसकर्मी सीमा पर कड़ी चौकसी और अनावश्यक आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए लोगो को लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करा रहे हैं। बाज़ार में फिजिकल डिसटेंसिंग और मास्क का अनुपालन कराने के साथ साथ क्वारैटाइन सेंटर और होम आइसोलेशन भी चेक कर रहे हैं और ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों से परस्पर समन्वय एवं सहयोग में काम कर रहे हैं।

आज दिनांक तक ना केवल जिले में कोरोना केस शून्य है बल्कि पुलिस विभाग भी इस समस्या से अछूता है। कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा रखने हेतु जीपीएम पुलिस के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 48 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

विदित हो कि इन सरहदी बेरियरो में बाहरी आवागमन काफी होता है, अपनी सुरक्षा के साथ-साथ आने वाला व्यक्ति कहीं संक्रमित तो नहीं है इसका भी ध्यान रखा जाता है ताकि इसका दुष्प्रभाव हमारे जिले में न हो। इसके साथ यहाँ यह उल्लेख करना भी उचित होगा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले एक कर्मचारी को निलम्बित, दो को निंदा और एक को लिखित चेतावनी भी दिया गया है।

Back to top button