पेण्ड्रा-मरवाही

महिला दिवस पर पेंड्रा में महिलाओं के सम्मान में हुआ कार्यक्रम …

पेंड्रा/बचरवार (आशुतोष दुबे) । विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम बचरवार में गांव के युवा संगठन के द्वारा ग्राम की महिलाओं तथा महिला संगठनों का सम्मान तथा व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पेंड्रा की अध्यक्ष आशा मरावी ने तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम पंचायत बचरवार के सरपंच चंद्रभान सिंह कंवर रहे। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दुर्गा गुप्ता रहीं। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम, मरवाही जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी अर्जुन ठाकुर, पेंड्रा जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, पेंड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, मरवाही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, बचरवार जनपद सदस्य श्रद्धा तिवारी, मरवाही जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, रमेश साहू, विष्णु सोनी, हर्ष गोयल, शुभम मिश्रा, ब्रिजलाल राठौर आदि अथितयों की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में हेमकुंवर अजीत श्याम की ओर से गांव के देवी चौरा मंदिर विकास के लिए 21 हजार रुपए दान करने की घोषणा की। पुष्पेश्वरी अर्जुन ठाकुर की ओर से साउंड सिस्टम के लिए 30 हजार रुपए की घोषणा तथा मनोज गुप्ता के प्रयास से सांसद जनसंपर्क निधि से 10 हजार रुपए दुर्गा चौरा समिति की महिला मंडली को वाद्ययंत्र के लिए घोषणा की गई।

इस कार्यक्रम में गांव की बुजुर्ग समाजसेवी महिलाओं का सम्मान, मैरिट में स्थान पाने वाली छात्राओं, प्राइवेट तथा सरकारी स्कूलों में सेवा देने वाली शिक्षिकाओं, मध्यान्ह भोजन बनाने में सेवा देने वाली महिलाओं, ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधि महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका, स्वास्थ विभाग में सेवारत पदाधिकारी तथा मितानिन के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित गांव की समस्त महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य तथा गायन भी प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्यों में हेमसिंह राठौर, कमलेश राठौर, अवधराम राठौर, संदीप दुबे, दीपचंद गुप्ता, आशुतोष दुबे, विनय राठौर, ओमी साहू, शिवांश दुबे, पुने राठौर, मघन राठौर, सुनील केशरवानी, संजय गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, बृजेन्द्र पाण्डेय, देवशरण राठौर, दुर्गेश राठौर, छोटू साहू, आशीष साहू, यशदीप साहू, जमुना राठौर, भूपेन्द्र राठौर आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि आशुतोष दुबे ने की।

Back to top button