पेण्ड्रा-मरवाही

गांवों में गिरे एक पाव वजनी ओले, फसल के साथ छप्पर भी टूटे, अजित जोगी ने की कलेक्टर से बात, हर संभव मदद का आश्वासन

गौरेला (आशुतोष दुबे)। अभी-अभी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों व घरों को भारी क्षति पहुँची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरवाही क्षेत्र के ग्राम दर्री, गांगपुर, मसूरिखार, डोंगरिया आदि गांवों में भारी ओला वृष्टि की खबर है।

पिछले एक-डेढ़ माह से रूक-रूककर बारिश हो रही है। पिछले माह भी इस क्षेत्र में ओले पड़े। इस बार ओला की साइज एक पाव से अधिक का देखा गया। कठोर बर्फ यदि सीधे लोगों पर पड़े तो क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अभी तक कोई बड़ी जनहानि की सूचना गांवों से नहीं है। मगर यह तो तय है कि खेतों में सब्जी-भाजी या गर्मी की फसल जो भी किसान ले रहे हैं उनका तो पूरा फसल चौपट ही हो गया होगा।

इस ओला वृष्टि से किसानों की फसलों, घरों व पशुधन को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक अजित जोगी ने कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही व पेंड्रारोड के एसडीएम को फोन पर प्रभावितों को हरसंभव मदद करने को कहा है। उन्होंने अपने प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय को दर्री व गांगपुर गांवों का तत्काल दौरा करने के निर्देश दिए और वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है। क्षेत्र में कई दिनों से बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। इससे किसानों की फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान पहुँच रहा है।

Back to top button