पेण्ड्रा-मरवाही

एम्बुलेंस में ही प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म …

मरवाही (अनुपम शुक्ला)।लगभग एक माह पूर्व जब शुभम पेन्द्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन में बात करके मरवाही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के लिये एम्बुलेंस की मांग की थी तो यह किसी  नहीं मालूम था कि यह एम्बुलेंस एक दिन संजीवनी साबित होगी। अभी कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने एक एम्बुलेंस मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजी थी। यह एम्बुलेंस अब क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह एम्बुलेंस अभी तक मे सैकड़ों लोगों को समय पर स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने के साथ दर्जनों लोगों की जान भी बचा चुकी है।

खबर मरवाही की है जहां कल मरवाही क्षेत्र के ग्राम गनैया से फोन आया कि वहीं की एक आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है और वह गम्भीर स्थिति में है। एम्बुलेंस यदि समय पर न पहुंची तो जच्चा व बच्चा दोनों की जान पर बन आएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मरवाही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस को स्टाफ सहित जिसमें इएमटी गणेश्वर प्रसाद व सहायक जितेंद्र चतुर्वेदी को रवाना किया गया।

ग्राम गनैया पहुंचने पर प्रसव पीड़िता किरण गोड़ उम्र 26 वर्ष को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए एम्बुलेंस में बैठाया गया। जहां रास्ते में उसकी हालत चिंताजनक हो गई और अब इएमटी स्टाफ ने एम्बुलेंस में ही उक्त महिला की जांच करने का फैसला किया। जहां उन्होंने पाया कि महिला को इस स्थिति में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया जा सकता है।

स्टाफ ने निर्णय लिया कि एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव किया जाए। फिर क्या था प्रसूता की महिला रिश्तेदार जो कि एम्बुलेंस में ही थी के साथ इएमटी गणेश्वर प्रसाद और जितेंद्र चतुर्वेदी ने महिला का सफल प्रसव एम्बुलेंस में ही कर दिया। जिसमें जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इसके बाद दोनों को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Back to top button