छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा के कई भाजपाई हुए कांग्रेस में शामिल, प्रभारी अर्जुन तिवारी को मिली कामयाबी …

गौरेला-मरवाही। उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज तेजी से घटे घटनाक्रम ने जिले के कई भाजपा कार्यकर्ताओं में कांग्रेस का दामन थाम लिया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यहां मामला रोचक हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के महामंत्री एवम गौरेला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी अर्जुन तिवारी के समक्ष आमगांव के भाजपाइयों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने गौरेला पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया। साथ में उनकी सरकार का ये आदेश कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती में केवल जिले के लोगों को ही लिया जायेगा। इस निर्णय को आदिवासी बाहुल्य आमगांव के लोगों को खूब भाया और वे पूरे गांव के गांव कांग्रेस में शामिल हो गये।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के आखरी छोर में बसा आमगांव भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। इस मतदान केंद्र से जीत नहीं पाये लेकिन आज पूरे गांव के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल होकर संकल्प लिये की इस बार भूपेश सरकार की विकासपरक नीतियों के कारण आमगांव से कांग्रेस को एकतरफा जिताएंगे।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री तिवारी ने आमगांव के सर्वांगीण विकास के लिये 10 अक्टूबर के बाद प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल को लेकर आमगांव आयेंगे और अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे।

आखिरी चुनावी सभा के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक कर्म एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के संचालक सतीश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश शर्मा, श्याम कश्यप, क्षेत्रीय जनपद सदस्य छत्रपाल सिंह, लमना के सरपंच धीर सिंह, पूता के सरपंच अंजोर सिंह, सरपंच बेचैन सिंह, मोहर सिंह आरमोर, शंकर सिंह सर्राती, दाऊ संतोष अग्रवाल सहित आमगांव के नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button