पेण्ड्रा-मरवाही

पटवारी ने किया स्कूल का निरीक्षण, शिक्षकों में आक्रोश …

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। शिक्षा विभाग के ऊपर वैसे तो बच्चों के भविष्य निर्माण से लेकर उनके शैक्षिक व नैतिक उन्नति, चरित्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग का भी प्रयास है कि सभी शिक्षक मानसिक तनाव से मुक्त रहें और खेल खेल में ही सभी बच्चों की पढ़ाई करवाएं। इसी बीच स्कूल का निरीक्षण पटवारी द्वारा किए जाने को लेकर शिक्षक खासे नाराज हैं और इसका विरोध कर रहे हैं।

मामला मरवाही ब्लॉक के बेलझिरिया संकुल के प्राथमिक शाला ठिहाईटोला स्कूल का है। जहां स्थानीय पटवारी ने बाकायदा स्कूल का निरीक्षण किया और अवलोकन पंजी में भी बकायदा निरीक्षण टीप लिखकर चले गए। अलबत्ता स्कूलों का निरीक्षण करना कोई गलत बात नहीं है पर जिन पटवारियों के पास वर्षों से लोगों के जमीन आवंटन, फौती, बंटवारा, नामान्तरण के सैकड़ों केस पेंडिंग पड़े हैं उनके द्वारा स्कूलों में हस्तक्षेप से कितना प्रभाव पड़ेगा। प्रायः ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं आए दिन पटवारियों के पास काम करवाने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसे में उनके द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करना कितना सही है।

मामला को लेकर स्कूल के शिक्षकों में जमकर आक्रोश है और कल रात से शिक्षकों के सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व शिक्षक कमाल खान ने इसे शिक्षकों के सम्मान के खिलाफ बताया और इसकी शिकायत तहसीलदार मरवाही से करने की बात कही। वहीं शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन राम मिश्रा का कहना है कि पटवारी अपना विभाग देखें। बिना किसी आदेश के स्कूलों का निरीक्षण करना गलत बात है। हम इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं।

Back to top button