छत्तीसगढ़

सुदुर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना ‘पढ़ाई तुंहर द्वार’ को लेकर बच्चों में देखें कैसा है उत्साह

नारायणपुर। संपूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है। ऐसे समय में स्कूल अवकाश होने के पश्चात राज्य शासन की पहल पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई राज्य शासन की ओर से किया जा रहा है। समय अवकाश होने के कारण बच्चे पढ़ाई की ओर ध्यान नहीं देते थे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है।

यह योजना ग्राम के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि ग्रामीण बच्चे मोबाइल के बारे में उतना नहीं जानते हैं और मोबाइल से किसी प्रकार गेम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में पालक ही स्वयं अपने बच्चों के लिए शिक्षक बनकर मोबाइल के माध्यम से अध्ययन कराया जा रहा है राज्य स्तर से शिक्षकों के द्वारा वीडियो सभी विषय का बनाकर भेजा जाता है उसे बच्चों तक कैसे पहुंचाएं इसके लिए शिक्षक देवेंद्र देवांगन के द्वारा सप्ताह में 1 या 2 दिन गांवों में जाकर वीडियो को एक्सजेंडर के द्वारा पालकों को या उनके भाई-बहन की मोबाइल में दे दिया जाता है।

ग्राम कोडोली में नेटवर्क पहुंच से बहुत दूर है नेटवर्क की समस्या को देखते हुए शिक्षक ने यह एक नया उपाय के द्वारा बच्चों तक वीडियो पहुंचाया जाता है और उस वीडियो को पालक या उसके भाई-बहन के द्वारा बच्चों को दिखाया जाता है। वीडियो में ही प्रश्नों के उत्तर भी बताए जाते हैं। जिसे बच्चे प्रतिदिन देखकर उस विषय की समझ को विकसित करते हैं और अध्ययन को निरंतर सुचारू रूप से संचालित रखते हैं शिक्षक के इस कार्य से सभी पालक गण बहुत ज्यादा उत्साहित हैं तथा शिक्षक की इस कार्य को बहुत अच्छा बताया जा रहा है।

शिक्षक के द्वारा कक्षा नवमीं, दसवीं , ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें उनके पालकों का नंबर लेकर उस ग्रुप में प्रतिदिन राज्य स्तर से प्राप्त वीडियो-ऑडियो को भेज दिया जाता है। जिसे पालकों के द्वारा बच्चों को दिखाया जाता है और बच्चे जब भी पालकों से मोबाइल प्राप्त होता है वे पेड़ के नीचे या अन्य जगहों पर बैठकर अध्ययन कर लेते हैं।

कई बच्चे ऐसे हैं जो दसवीं का पेपर दे चुके हैं और उन्हें किस विषय को लेकर आगे अध्ययन करना है इस समस्या के निदान के लिए यह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनके पास विज्ञान, कला और गणित विषय का वीडियो को भेजा जा रहा है ताकि विज्ञान और गणित विषय के प्रति उनका लगाव हो और बच्चे अपने भविष्य में जो बनना चाहते हैं वह बन सके इस कार्य में उनके सहयोगी अतिथि शिक्षक मनोज कुमार यादव के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस कार्य में सभी अधिकारी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Back to top button