पेण्ड्रा-मरवाही

पेण्ड्रा के 5 कांग्रेस प्रत्याशियों को नहीं चाहिए जीत की टिप्स…बैठक में ही नहीं पहुंचे

पेण्ड्रा। पेण्ड्रा नगर पंचायत में कांग्रेस की गुटबाजी आज एक बार फिर उभरकर सामने आयी जब कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य विभोर सिंह द्वारा पार्षद प्रत्याशियों को जीत का टिप्स देने बुलायी गई बैठक में ही 5 पार्षद प्रत्याशी शामिल नहीं हुए।

मालूम हो कि कि पेंड्रा नगर पंचायत में गुटबाजी चरम पर  है। इसकी नीव तो टिकट बंटवारे के समय ही  पड़ गई थी जिसके कारण आज  पेंड्रा शहर साफ रूप से  दो गुटों में बंट गई  है। पेंड्रा नगर पंचायत में टिकट बंटवारे में 3 बार संशोधित सूची जारी हुई है। और तो और 1 वार्ड के लिए 2 बीफार्मा जमा हुआ था। जिला व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस बात की जानकारी है इसीलिए डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया जा रहा है।

आज पेंड्रा नगर पंचायत में होने वाले पार्षदों के चुनाव के सबन्ध में विभोर सिंह  द्वारा आवश्यक बैठक कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जयदत्त तिवारी के यहाँ रखी गई थी। जिसमे कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाले सभी पार्षद प्रत्यशियों को बुलाया गया था। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत क्षेत्र के सभी कांग्रेसी नेता व पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुप्ता,युवक कांग्रेस महा सचिव अमन शर्मा ,सहित कई लोग उपस्थित थे। आज के इस बैठक में 15 में से 10 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ही उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि बजरंग अग्रवाल, रमेश साहू जिनको की अंतिम ससंशोधन में कांग्रेस की टिकट मिली थी वे लोग भी अनुपस्थित थे। उनके अलावा विशाल वैश्य, भावना, सहित कई पार्षद प्रत्याशी इस बैठक से दूरी बनाए रहे।

बैठक में विभोर सिंह ने उपस्थित सभी पार्षद प्रत्याशियो को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए कहा।  इस बैठक के दौरान भी नाराजगी एक बार फिर उभरी जब युवक कांग्रेस के जला महामंत्री अमन शर्मा ने युवाओ को टिकट न देने पर नाराजगी जता दी। मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी को साथ मिलकर पेंड्रा में कांग्रेस का परचम लहराने को कहा। आज के बैठक में प्रशांत श्रीवास, , शंकर पटेल, जैलेश सिंह, इकबाल सिंह, सादिक खान, आलोक तिवारी, सहित कई पार्षद प्रत्याशी व स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button