पेण्ड्रा-मरवाही

जिला मुख्यालय को लेकर शंकर पटेल ने की महंत से भेंट, जनभावनाओं के आदर का मिला आश्वासन

पेंड्रा। आगामी 10 फरवरी से अस्तित्व में आ रहे नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला मुख्यालय टीकर में बनाने को लेकर चल रहे विरोध के बीच कोरबा सासंद प्रतिनिधि शंकर पटेल  ने डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर उन्हे वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए डाइट पेंड्रा को ही मुख्यालय के रूप में जनहित के उपयुक्त बताया है। डॉ. महंत ने जनभावनाओं का आदर करने की बात कही है।

मालूम हो कि टीकर स्थित आदिवासी छात्रावास को नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला मुख्यालय के रूप में तब्दील करने के सरकारी फैसले का शुरू दिन से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र के कांग्रेस सहित अन्य सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी इसे लेकर विरोध जताया है। सामाजिक संगठनों ने भी आदिवासी छात्रावास भवन को अन्य किसी उपयोग में लिए जाने पर आपत्ति जतायी है।

इस बीच नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला मुख्यालय टीकर में बनाने को लेकर चल रहे विरोध को लेकर कोरबा सासंद प्रतिनिधि शंकर पटेल  ने डॉ चरणदास महंत से मुलाकात की है। उन्हे वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए डाइट पेंड्रा को ही मुख्यालय के रूप में जनहित के उपयुक्त बताया है। पेंड्रा जिला के भौगोलिक स्थिति की जानकारी और प्रतिवेदन फाइल भी उन्हे दिया।  जिससे कि मरवाही विधानसभा से आने वाले लोगों को कलेक्ट्रेट के लिए समस्या का सामना ना करना पड़े तथा उन्हे सरल कलेक्टर ऑफिस नजदीक पड़े। उसके लिए उन्होंने पेंड्रा डाइट को कलेक्टर ऑफिस बनाने के लिए निवेदन किया गया। शंकर पटेल को डॉ. महंत ने जनभावनाओं का आदर करने की बात कही है।

Back to top button