पेण्ड्रा-मरवाही

लॉकडाउन को सफल बनाने कांग्रेसी नेता व कोरबा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह व जनपद सदस्या रेखा मसीह ने की अपील

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ शासन भी इसे लेकर गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन जैसे सभी विभाग इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रमुख कड़ी के रूप में हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील भी की गई है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर है। तो वहीं स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि भी इसे सफल बनाने की अपील लोगों से कर रहे हैं।

21 दिनों के लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील मरवाही क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेसी नेता व कोरबा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह और उनकी पत्नी व जनपद सदस्या रेखा मसीह ने सयुक्त रूप से समस्त क्षेत्रवासियों से की है। दोनों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घर में रहें और बिना किसी अतिआवश्यक काम के कोई भी बाहर कही न जाये। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच अगर समाजिक दूरी बनी रहेगी तो इस कोरोना वायरस के फैलाव को रोककर इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

साथ ही सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो या किसी चीज की आवश्यकता हो तो वे उन्हें तत्काल फोन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बातचीत करके हर सम्भव समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि लोग अपने घरों से न निकले और शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें। उन्होंने आशा जताई है कि यदि सभी लोग 21 दिन के लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करें तो हमें इससे निजाद मिल जाएगी।

Back to top button