पेण्ड्रा-मरवाही

सामाजिक संस्था हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन लॉक डाउन में भी ब्लड डोनेशन में सक्रिय

युकां नेता अमन शर्मा के रक्तदान से बची प्रसव पीड़िता मां-बेटे की जान

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। लॉक डाउन की वजह से सभी जगह आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के आभाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी दो-चार होना पड़ रहा है और यदि समय पर समाजिक संगठनों की मदद न मिले तो मरीजों की जान पर भी बन रही है। 

ऐसा ही मामला पेंड्रा के ग्राम सकोला की है, जहां कल सकोला की ही एक प्रसुता की डिलवरी पेंड्रा में हुई थी। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव हो जाने के कारण प्रसुता व उसके नवजात दोनों की जान पर बन आई थी और उसे तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी। लिहाजा क्षेत्र के सामाजिक संगठन हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन से सम्पर्क किया गया।

इसकी सूचना हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के A+ डोनर व युवा कांग्रेस नेता अमन शर्मा को मिली तो वे गृह ग्राम कोटमी से पेंड्रा पहुंचे और रक्तदान कर जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचाई। युकां नेता अमन शर्मा ने 10 वीं बार रक्तदान किया है। वे जिले का सामाजिक संगठन हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के प्रमुख सेवादाता के रूप में उभरे हैं।

ज्ञात हो कि युवक कांग्रेस नेता अमन शर्मा क्षेत्र में राजनीतिक रूप से तो सक्रिय हैं ही अपितु इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार की सेवा भी कर रहे हैं। लॉक डाउन में उन्होंने अपनी निजी गाड़ी को भी एम्बुलेंस के रूप तब्दील कर दी है। जो मरीजों को क्षेत्र से बिलासपुर-रायपुर लाने ले जाने में अपनी भूमिका अदा कर रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को दवाई आदि वितरण का काम भी करती है।

Back to top button