छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

तीन भालुओं के झुंड ने किसान के ऊपर किया हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल …

मरवाही । मरवाही क्षेत्र में भालुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यहाँ भालू काटने की घटना होती रहती है। जंगली क्षेत्र होने के कारण भालुओं का दहसत यहाँ बना ही रहता है। कल एक बार फिर से यहाँ भालू काटने की घटना हुई।

खबर मरवाही क्षेत्र के ग्राम चर्चेडी की है।जहां का स्थानीय निवासी नोहर सिंह सुबह लगभग 6 बजे फसल देखने खेत गया था।खेत से वह वापस आ ही रहा था कि अचानक 3 भालुओ के झुंड ने उसके ऊपर हमला कर दिया। भालुओं के झुंड के अचानक हमला करने से नोहर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया और बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचा के भागा। भालुओ के हमले से घायल नोहर सिंह को गंभीर अवस्था में मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

 घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए और वन विभाग की ओर से 5000 की वित्तीय सहायता राशि दिलवायी गई। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी घायल नोहर सिंह तात्कालिक तौर पे वित्तीय सहायता प्रदान कर दी गई आगे प्रकरण बना के नियमानुसार और वित्तीय सहायता प्रदान की जावेगी।         

Back to top button