छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

स्व सहायता समूहों को प्रभारी मंत्री ने बांटे 40 लाख के चेक … गोंड़ समाज व कंवर समाज को भवन के लिए 30 लाख …

आज जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ग्राम कुड़कई एवं सदभावना भवन मरवाही में आयोजित, महिला स्व सहायता समूहों के लिये चक्रिय निधि, सामुदायिक निवेश निधि व आपदा प्रबंधन निधि के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन छत्तीसगढ़ के महिला स्वसहायता समूहों को 40 लाख रुपयों के चेक वितरित किये गये। प्रभारी मंत्री ने कहा इससे माताओं और बहनों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में यह सशक्त व ऐतिहासिक कदम है। इससे वे मज़बूत होंगी और समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी की मांग पर गोंड़ समाज के भवन के लिये 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किये व आदिवासी समाज के अध्यक्ष धनसिंह कंवर की मांग पर पैकरा व कंवर समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किये तथा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती गजमती भानू व भैना समाज की महिलाओं की मांग पर भवन के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किये। कार्यक्रम बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने कहा 10 साल पहले बने हुये जिलों का विकास जितना नही हुआ उससे अधिक विकास इस नये जिले का हो रहा है।

उक्त कार्यक्रम में पालीतानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, जीपीएम कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रज्जू अग्रवाल तथा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी अधिक संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

Back to top button