छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मंत्री शिव डहरिया एक दिवसीय दौरे पर मरवाही-गौरेला पहुंचे, मरवाही को नगर पंचायत बनाने ज्ञापन

मरवाही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला का दर्जा मिला। इसके बाद से जिले के लोगों को कांग्रेस सरकार से काफी उम्मीदें हैं। एक दिवसीय दौरे पर मरवाही आए मंत्री शिव डहरिया से जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने मिलकर मरवाही को नगरपंचायत बनाने की मांग की है। ज्ञात हो कि मरवाही को नगरपंचायत बनाने की मांग एक लंबे अरसे से रह रह कर की जाती रही है। अभी तक इसमे कोई सकारात्मक कदम देखने को नहीं मिला है।

कांग्रेस की सरकार आने के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाकर यहाँ के निवासियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी थी उसी तरह अब मरवाही वाले भी कांग्रेस सरकार से नगर पंचायत को लेकर उतसाहित नजर आ रहे हैं। मरवाही वालों के इसी मनसा के अनुरूप जिला पंचायत सदस्य ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मिलकर मरवाही को नगर पंचायत का बनाने की मांग की है। मंत्री शिव डहरिया ने भी कार्यकर्ताओं की मंशा अनुरूप मरवाही को नगर पंचायत बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि मंत्री शिव डहरिया कल से मरवाही क्षेत्र के दौरे पर है। वो गौरेला में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से कल मिले थे तो वहीं आज मरवाही में भी स्थानीय कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिलकर उनकी नब्ज टटोली।

Back to top button