पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला के मंच में उत्तम को मिली खास तवज्जो….. होने लगी चर्चा

गौरेला (आशुतोष दुबे)। कार्यक्रम में किसी पार्टी पदाधिकारी को खास तवज्जो मिले तो उसके राजनीतिक कयास स्वाभ्भविक रूप से शूरू हो जाते हैं। ऐसा ही हुआ जब 10 फरवरी को जिले के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदेश के कांग्रेस महामंत्री उत्तम वासुदेव के साथ व्यस्त शेड्यूल के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की ओर से मंच पर ही थोड़ी देर चर्चा की गयी।

इसके बाद क्षेत्र में राजनीतिक कयास का चर्चा गरम है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अब नए जिले के गठन के बाद संगठनात्मक महत्व को ध्यान में रखकर कुछ संकेत किए हैं। यही नही मुख्यमंत्री ने उत्तम वासुदेव को मुंगेली जिले में कांग्रेस के जिला पंचायत में बहुमत आने पर उन्हें बधाई भी दी। उत्तम वासुदेव मुंगेली जिले के प्रभारी भी हैं।

इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने फोटो सेशन के दौरान उत्तम से कुछ गुफ्तगु की। चूंकि 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के प्रवास पर प्रशासन द्वारा गिने चुने नेताओ को ही स्थान दिया गया था और उसमें भी किसी को विशेष तवज्जों मिलने के अपने राजनीतिक संकेत होते हैँ लिहाजा उत्तम को मिले तवज्जो से चर्चा होने लगी है।

एक बार फिर श्री वासुदेव ने अपने राजनीतिक पहुँच मंच पर दिखा कर चर्चा का बाजार गरम कर दिया। दिल्ली बुलेटिन के सूत्रों के मुताबिक बतायाा जाता है कि अब गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के नए जिले के रूप में आकार लेने के बाद कांग्रेस संगठन में भी बड़े संगनात्मक बदलाव आना है इसलिए इस हिसाब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नजर क्षेत्र के ऐसे युवा नेताओं पर फोकस हो रहा है जो आने वाले समय में इस क्षेत्र में लम्बे समय से कब्जा बनाए बैठे कुछ नेताओं के तिलस्म को तोड़ने में सफल होकर दूरगामी परिणाम दे सकने में सक्षम हों।

Back to top button