पेण्ड्रा-मरवाही

चित्रकला, निबंध, रंगोली से लेकर ऑनलाइन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा

पेंड्रा (सुयश जैन)।  जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना के कारण लॉकडाउन में घर पर ही रहकर लोगों को सक्रिय बनाए रखने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विधाओं में ई-प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ये सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जा रहीं हैं। जिसमें डिजिटल इंडिया की झलक देखी जा सकती है। जो कि एक सराहनीय पहल है।

21 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आमजन को पर्यावरण के महत्व बताने व जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चित्रकला, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, रंगोली, कविता लेखन और पर्यावरण संरक्षण हेतु नवाचार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम भी दिया जाएगा।

इस प्रतियोगता के लिए तीनों ब्लॉक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाये गए हैं। जिनमें  प्रवीण कुमार श्रीवास, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक पेंड्रा, गिरीश लहरे, बीईओ गौरेला, एमएस परस्ते बीईओ मरवाही के नाम शामिल है।

इस प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के सभी वर्गों के लोग हिस्सा ले कर आकर्षक इनाम पा सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 21 अप्रैल शाम 5 बजे तक नोडल अधिकारी के व्हाट्सअप नम्बर पर भेज सकते हैं।

Back to top button