पेण्ड्रा-मरवाही

पंचायत चुनाव के संदर्भ में जोगी कांग्रेस ने बैठक लेकर सबको चौंकाया

मरवाही। अभी नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम भी नहीं आया है और मतदान निपटने के दूसरे दिन ही पंचायत चुनाव को लेकर जोगी कांग्रेस ने मरवाही क्षेत्र में एक बड़ी बैठक कर सबको चौंका दिया है। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र को जोगी के जनाधार वाले क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर की गई बैठक चर्चा का विषय बन गया है।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला में कल ही मतदान हुआ है और इसका रिजल्ट 24 दिसंबर को आएगा। हालांकि नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला के चुनाव में जोगी कांग्रेस के सु्प्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी प्रचार के लिए यहां नहीं पहुंचे बावजूद इसके पेंड्रा-गौरेला में पार्टी की स्थिति को कमतर नहीं आंका जा रहा है। प्रचार के अंतिम दिनों में कोटा विधायक श्रीमती डॉ. रेणु जोगी ने जरूर मोर्चा संभाला था। इस क्षेत्र की राजनीति का आधार ही ग्रामीण क्षेत्र है। इसलिए पंचायत चुनाव को लेकर जोगी कांग्रेस की आज की मीटिंग का संकेत साफ है कि पार्टी अपना ग्रामीण जनाधार बनाए रखने के लिए गंभीर है। वैसे भी नए जिले की घोषणा के साथ इस क्षेत्र की राजनीति में भी परिवर्तन परिलक्षित होने लगी है।

जोगी कांग्रेस मरवाही ने जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में आज मरवाही के ग्राम बदरौड़ी सिवनी में जोगी कांग्रेस ने क्षेत्र के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस मीटिंग में जनपद व जिले के सभी दावेदार उपस्थित रहे। मीटिंग का उद्देश्य था कि जोगी कांग्रेस के लोग मिल के चुनाव लड़ें। जनपद व जिला पंचायत से लेकर सरपंच तक के चुनाव में पार्टी की ओर से एक ही प्रत्याशी लड़ाने की बात कही गई। एक क्षेत्र से पार्टी की ओर से एक ही प्रत्याशी लड़े ताकि कार्यकर्ता पूरी ताकत से जोगी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को ही जिताएं।

मीटिंग का संचालन प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परस्थिति में हमें एक होकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। क्योंकि कांग्रेस सत्ता में है और वो आपस में हमें लड़ने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस पार्टी भय, लालच और धमकी-चमकी से हमें डराने की कोसिश करेगा पर हमें उनके झांसे में नहीं आना है और अजित जोगी का हाथ मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने देखा है कि जो लोग कांग्रेस में गये हैं उनकी हालत दयनीय है, उनकी कांग्रेस में कोई पूछ परख नहीं है।

इस कार्यक्रम में उत्तर मरवाही के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 के उमीदवार जोगी काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप भानु ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया। उन्होंने अपने दावेदारी के संबंध में कहा कि मैं इस क्षेत्र में पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य रह चुका हूं और आशा है कि आगे भी इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलते रहेगा।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रामशंकर राय, जोगी कांग्रेस नेता व जनपद पंचायत में विधायक प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, जनपद अध्यक्ष देवकी ओट्टी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आज के कार्यक्रम में कटरा सरपंच दया राम, जोगी कांग्रेस के युवा नेता गंगा केसरी मुख्य आयोजनकर्ता रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक मया राम थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्तिथि थे।

Back to top button