कोरबा

कोरोना महामारी के बीच डेली नीड्स की आड़ में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बिक्री

दीवान डेली नीड्स में पड़ा छापा, चालानी कार्यवाही की गई

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । रानी रोड कोरबा पिछले दो माह से मादक पदार्थों के विक्रय का मुख्य अड्डा बन गया था। शिकायत के बाद प्रशासन ने छापामार कर चालानी कार्यवाही की। इस कार्यवाही से रानी रोड में सनसनी फैल गई।

खाद्य निरीक्षक विकास भगत ने बताया कि जिला प्रशासन को पुरानी बस्ती रानी रोड कोरबा में डेली नीड्स की आड़ में कोविड 19 की महामारी के मद्देनजर प्रतिबंधित मादक पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री करने की शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक टीम गठित कर चित्रा टाकीज के सामने रानी रोड कोरबा में दीवान डेली नीड्स एन्ड जनरल स्टोर में छापामार कार्यवाही की गई। दुकान से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान टीम में भीष्म सिंह देव (खाद्य एवं औषधि प्रशासन), कोतवाली पुलिस से लालन पटेल, खाद्य विभाग के विकास जगत व नगर निगम के अधिकारी शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि पुरानी बस्ती, कोरबा अपने संस्कारों के लिए और रानी धनराज कुंवर की सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती है। बजरंग टॉकीज चौक से मशहूर कमला नेहरू महाविद्यालय तक की सड़क का नाम रानी साहिबा की याद में रानी रोड रखा गया है। रानी रोड में ही चित्रा टॉकीज के सामने दीवान डेली नीड्स एन्ड जनरल स्टोर है। कोरोना संकट के बीच यहां प्रतिबंधित मादक पदार्थ बिक रहे थे जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त था। मामले की लगातार हुई शिकायतों के बाद बुधवार को प्रशासन ने दबिश देकर दुकान के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। छापामारी के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Back to top button