कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे एवं उनकी टीम ने कोरबा रेलवे स्टेशन में ART का किया निरीक्षण …

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों के त्वरित निदान हेतु नामित स्टेशनों में दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना राहत मेडिकल उपकरण यान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बचाव दल को कम से कम समय में दुर्घटना स्थलों में पहुंच सुनिश्चित करने तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के तहत स्वचालित दुर्घटना राहत यान (SPART) एवं स्वचलित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) का प्रावधान भी किया गया है। इन राहत गाडियों की नियमित निरीक्षण संबंधित विभागों के प्रमुख एवं समिति प्रमुख द्वारा की जाती है।

इसी क्रम में मंडल के कोरबा स्टेशन में दुर्घटना राहत यान (ART) की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 19 फरवरी को अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 वेदिश धुवारे के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा कोरबा स्टेशन में उपलब्ध दुर्घटना राहत यान (ART) का निरीक्षण किया गया। प्रातः मंडल के स्वचलित निरीक्षण यान में अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे के नेतृत्व में निरीक्षण टीम विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए बिलासपुर से कोरबा स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पटरियों, रेलवे ब्रिजों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

कोरबा स्टेशन में उपलब्ध दुर्घटना राहत यान के निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक को राहत दल द्वारा आपातकालीन स्थित में विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हुए राहत कार्य के दौरान किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन कर दिखाया गया। उन्होनें उपकरणों की कार्यशैली का जायजा लेते हुए गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके पश्चात् कोरबा क्षेत्र के साइडिंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण टीम में वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर (फ्रेट), वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरि.मंडल इंजीनियर (पूर्व) शामिल थे।

Back to top button