कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा फिर कोरोना हॉटस्पॉट 18 प्रवासी श्रमिक संक्रमित मिले

खतरे की घंटी: प्रशासन आया एलर्ट मोड में

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। छत्तीसगढ़ का पहला कोरोना हॉटस्पॉट जिला कोरबा एक बार फिर प्रदेश में हॉट स्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है। गुरुवार की देर रात आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में जिले में एक बार फिर 18 प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घण्टे में जिले में 45 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुवार को पहले 12 संक्रमित मिले और अभी उन्हें कोविड 19 अस्पताल भेजने की कवायद चल ही रही थी कि 6 नए मामलों की रिपोर्ट और आ गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार संक्रमित पाए गए सभी प्रवासी श्रमिक हैं। पहले से ही चार क्वारैंटाइन सेंटर में रूके हुए हैं। कोरोना संक्रमित मिले प्रवासी श्रमिको में से क़ुदमुरा के क्वारैंटाइन सेंटर में 06, जर्वे के क्वारैंटाइन सेंटर में 06, मिनीमाता गर्ल्स कालेज होस्टल के क्वारैंटाइन सेंटर में 04, पाली विकासखंड के पौड़ी स्कूल के क्वारैंटाइन सेंटर में एक और ऑफिसर क्लब जैलगांव कवरन्टीन सेंटर में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।

ये सभी दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, ओड़िशा और उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे हैं। इन प्रवासी श्रमिको में कोरोना के कोई प्रारम्भिक लक्षण नहीं मिले हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम मौक़ों पर पहुंच गई है। संक्रमितों को इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर भेजने की तैयारी है।

कोरबा जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 168 हो गई है। जबकि इलाज के बाद 41 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव केस-127 हो गए हैं।

Back to top button