कोरबा

कटघोरा के प्रभारी डीएफओ निलंबित, सीसीएफ को नोटिस

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग ने कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल के कुल्हरिया के एक दलदली क्षेत्र में फसी मादा हाथी की मृत्यु की घटना को गंभीरता से लेते हुए कटघोर के प्रभारी वन मंडलाधिकारी डीडी संत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्य वन संरक्षक वन मंडल बिलासपुर पीके केशर को इस प्रकरण में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा वन परिक्षेत्र के डीडी संत के द्वारा कुल्हरिया गांव में कीचड़ में फसी मादा हाथी को बचाने कोई प्रयास नहीं किए जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए डीडी सन्त को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के तहत उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

सीसीएफपी के केशर (भावसे) को उक्त घटना के लिए शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता तथा लापरवाही बरतने के लिए अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 के नियम-3 का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें सात दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। उधर आज मृत हाथी का तीन चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद हाथी के शव को दफन कर दिया गया।

Back to top button