कोरबा

छुरीकला के एकलव्य विद्यालय में कोटा से आने वाले 141 विद्यार्थी रहेंगे क्वारैंनटाइन में

कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर चुस्त व्यवस्था, मेडिकल जांच भी होगी

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से राजस्थान के कोचिंग हब से छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को लेकर बसें रवाना हो चुकी है जो आज देर रात तक छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेंगी। कोटा से कोरबा जिले के 141 छात्र-छात्राओं के इन बसों से कल सुबह तक कोरबा पहुंचने को संभावना व्यक्त की जा रही है। इन सभी विद्यार्थियों को कोरबा पहुंचने के बाद 14 दिन क्वारैंनटाइन में रखा जाएगा।

जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को क्वारैंनटाइन करने छुरी के एकलव्य विद्यालय के होस्टल में सभी व्यवस्थाएं कर ली है। यहां विद्यार्थियों के पहुंचने पर उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। क्वारैंनटाइन अवधि में विद्यार्थी किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आएंगे। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ वाले विद्यार्थियों की विशेष जांच भी की जाएगी।

बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को लेकर बसें कोटा में तीन तय जगहों से 26 अप्रैल की शाम सात बजे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुकीं हैं। कोटा के कंट्री इन से 9 बसें, सत्यार्थ से 8 बसें और कुनहाड़ी से 11 बसें बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को लेकर रवाना हुई है। कोटा जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना सभी कोचिंग संस्थानों को दी जा चुकी है।

कलेक्टर किरण कौशल ने एकलव्य विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की व्यवस्था और देखरेख के लिए पर्याप्त कर्मचारी की व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाए। क्वारैंटाइन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं इसकी भी जानकारी उन्हें दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रतिदिन बच्चों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। बच्चों के लिए स्कूल के हॉस्टल में सेनेटाईजर की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी।

Back to top button