लखनऊ/उत्तरप्रदेश

यूपी में गर्मी से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

प्रयागराज

यूपी में गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने झमाझम बारिश की तारीख का एलान कर दिया है। 13 से 15 अप्रैल तक यूपी में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 11 अप्रैल यानी आज से मौसम बदलने वाला है। 13 अप्रैल से प्रदेश में झमाझम बारिश की शुरुआत हो जाएगी और यह सिलसिला 15 अप्रैल तक चलेगा।

मौसम वैज्ञानिक ने कहा, “13 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।” उन्होंने आगे बताया, “13 अप्रैल को पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा 14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है।”

लखनऊ में होगी अधिक बारिश, 50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में अन्य जिलों से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। सिंह बताते हैं कि 14 अप्रैल को यूपी में बादल गरजने के साथ 50 KM की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 15 अप्रैल को भी गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Back to top button