दुनिया

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए दिए 1 हजार करोड़ का पैकेज

मृतक के परिजनों को मिलेगा 2 लाख, घायलों को 50 हजार

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा कर अम्फान साइकलोन से दोनों राज्यों को हुए जनहानि से उबरने के लिए अभी 1 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपए व घायलों को 50 हजार रूपए दिया जाएगा। आर्थिक पैकेज किस ढंग से होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दुख खड़ी में हम पूरा सहयोग देंगे। बंगाल जल्द-जल्द से खड़ा हो जाए और तेज गति से आगे बढे़। इसके लिए भारत सरकार बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और जो भी आवश्यकताएं होगी उन आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए बंगाल की मदद में हम खड़े रहेंगे।

भारत अभी कोरोना के संकट से ही गुजर रहा है कि अम्फान तूफान ने इस संकट को दुगना कर दिया है। अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य पश्चिम व दक्षिण राज्यों में भारी तबाही मचाया है। इस तूफान से खासकर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में जनधन की भारी क्षति हुई है। और इन राज्यों के बहुत से इलाके जलमग्न हो गये हैं। इसी जलजला व तूफान का जायजा लेने आज प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों राज्यों के दौरे पर हैं।

इस कोरोना काल मे पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री 83 दिन बाद दौरे पर बाहर निकले हैं। इस दौरान वे अम्फान प्रभावित पश्चिम बंगाल का 1 घण्टे का हवाई सर्वेक्षण किया। इस हवाई सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थी। इसके बाद बंगाल के बशीरहाट में केंद्रीय व राज्य सरकार के अधिकारियों, राज्यपाल धनखड़ व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आवश्यक बैठक की।

File.

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार को इस आपदा की घड़ी में 1 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के मदद का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। ज्ञात हो कि इस साइक्लोन से बंगाल में जन धन की भारी हानि हुई है। लोगों के घर, छत आदि उड़ गए हैं। बिजली के खम्भे उखड़ गए हैं। पानी सप्लाई भी बाधित हुई है। किसानों की फसलों व अन्य आवश्यक उपज भी नष्ट हो गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारी सरकार राज्य सरकार के साथ हैं। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अम्फान साइक्लोन की चपेट में आये 80 लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति भी प्रकट की है। पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री उड़ीसा के दौरे पर निकल जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये एडवांस होगा या फिर पैकेज। उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

Back to top button