देशकोरबादुनियानई दिल्लीपेण्ड्रा-मरवाहीबिलासपुरमध्य प्रदेशमुंगेलीराजस्थानरायपुरलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

नोट बदली : बिनाआईडी प्रूफ और बिना फॉर्म के बदले जा सकेंगे दो हजार के नोट

सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों के बाद एसबीआई ने की स्थिति स्पष्ट

भोपाल/नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि ग्राहक दो हजार के नोट बिना किसी आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही बैंक की विभिन्न शाखाओं से बदलवा सकेंगे। एसबीआई ने कहा है कि 20 हजार कीमत तक के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलवाए जा सकेंगे। बता दें कि एसबीआई का यह स्पष्टीकरण, सोशल मीडिया पर चल रहीं उन अफवाहों के बाद सामने आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दो हजार के नोट बदलवाने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड दिखाने के साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एलान किया था कि 2000 के करेंसी चलन से बाहर होंगे। हालांकि नोटों को बदलने के लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। इस दौरान लोग बैंकों में जाकर अपने 2000 के नोट अन्य करेंसी नोट से बदल सकते हैं।

आम लोगों पर असर नहीं

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा कि 2000 के नोट आम लोगों के सामान्य लेन-देन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होते थे। इन नोटों का कुल मूल्य प्रचलित मुद्रा का 10 फीसदी ही था। इसलिए इसका आम लोगों पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर कुल मुद्रा के संदर्भ में बात करें तो अगले तीन सालों में कुल लेन-देन में डिजिटल लेन-देन की हिस्सेदारी बढक़र 65 फीसदी तक पहुंच जाएगी। (साभार स्वतंत्र समय)

Back to top button