कोरबाछत्तीसगढ़

मास्क पहनने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर 900 रूपए जुर्माना, गुपचुप ठेला वाले गुलाब का फूल देकर किया सम्मानित

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । कोरोना कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा मास्क पहनना व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है किंतु कुछ लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। आज कोतवाली पुलिस एवम नगर निगम टीम द्वारा शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी गई एवम निःशुल्क मास्क वितरण किया गया। इसी प्रकार दुकानों में दुकानदार तथा ग्राहकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाइश दिया। नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 लोगों पर 900 रुपए का जुर्माना लगाया गया ।

उल्लेखनीय यह भी है कि कार्यवाही के दौरान एक गुपचुप ठेला वाले के द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का नियमानुसार पालन करते पाए जाने पर गुलाब का फूल देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया ।

कोरबा पुलिस ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हमेशा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करे तथा मास्क लगा कर ही बाहर निकलें । कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने वाले जागरूक लोगो को भविष्य में भी सम्मानित किया जाता रहेगा ।

Back to top button