कोरबाछत्तीसगढ़

व्याख्याता राकेश टंडन अब छात्रों को घर-घर जाकर उपल्ब्ध करवा रहे हैं पुस्तक और कॉपियां …

कोरबा। कोरोना महामारी संक्रमण काल में ग्रामीण क्षेत्र के ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के निर्धन छात्र-छात्राएं जो मोबाइल की अनुपलब्धता या नेटवर्क की समस्या के कारण नियमित ऑनलाइन कक्षाओं में जुड़ नहीं पा रहे हैं उन छात्र-छात्राओं का अध्ययन बाधित ना हो।

इसलिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता राकेश टंडन ने अभिनव पहल करते हुए कक्षा बारहवीं के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र और गणित की अभ्यास कापी तथा इन सभी विषयों से संबंधित पुस्तकें विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार उनके घर घर जाकर उपलब्ध करा कर अध्ययन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके इस कार्य में संस्था के गणित के व्याख्याता एनके पाटले, भौतिक शास्त्र के व्याख्याता श्रीमती नीलिमा सोनी, अंग्रेजी के व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी, जीव विज्ञान के व्याख्याता श्रीमती ममता मांडले तथा स्वयं राकेश टंडन ने उपरोक्त विषयों की पुस्तक उपलब्ध कराकर सहयोग कर रहे हैं।

व्याख्याता राकेश टंडन ने ग्राम रेलडबरी, नावाडीह, भदरापारा, उतरदा, नेवसा, रामपुर, धौराभाठा, लौटनापारा जयंती नगर, सिरली एवं बोईदा में विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं की समूह बनाकर तथा उसमें से होशियार विद्यार्थी को समूह प्रमुख बनाकर अध्ययन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शाम 7 बजे से 8 बजे तक इनके समूह प्रमुख के माध्यम से समस्या निवारण के लिए स्वयं समय देते हैं।

उनके इस कार्य से छात्र छात्राओं तथा पालकों में शिक्षा के विकास के लिए एक आशा की स्पष्ट किरण दिखाई दे रही है। उनके इस कार्य के लिए संस्था प्रमुख श्रीमती रमा उमा नीडी तथा वरिष्ठ व्याख्याता जीपी लहरें, पीपी अंचल ने व्याख्याता राकेश टंडन को हार्दिक बधाई दी।

Back to top button