पेण्ड्रा-मरवाही

नामांकन दाखिले के साथ ही प्रताप भानु का चुनाव प्रचार प्रारंभ

पेंड्रा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 से प्रताप सिंह भानु ने अपने समर्थकों के साथ कल नामांकन दाखिल किया और प्रचार में भी जुट गए हैं। लोगों के बीच सतत संपर्क में रहने का लाभ उन्हें पहले दिन से ही दिखाई दे रहा है। इस बार का चुनाव काफी प्रतिष्ठापूर्ण होगा लेकिन उनके समर्थकों के जोश से ऐसा लग रहा है कि रास्ता उनके लिए कठिन नहीं है।

जिला पंचायत का सदस्य रह चुके प्रताप भानु इस बार फिर से चुनाव मैदान में हैं। नया जिला बन जाने के बाद अब पहले की अपेक्षा लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं। जन प्रतिनिधि भी चाह रहे थे कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जब कलेक्टर और अन्य अधिकारी बैठें तब वहां जिला पंचायत भी होनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस बार भी यहां के जिला पंचायत सदस्यों को बिलासपुर में ही रहना पड़ेगा। पंंचायतों का समग्र रूप से विकास नया जिला के साथ जिला पंचायत बनने में होता ऐसा अभी नहीं हो पाएगा। ऐसा प्रताप भानु का कहना है।

जिला पंचायत के हिसाब से गौरेला-पेंड्रा और मरवाही में बहुत कुछ किया जाना है। जिला पंचायत के लिए सीधे फंड भी केंद्र और राज्य सरकार से मिलती है। इससे भी अभी वंचित होना पड़ेगा। गांवों में समस्याएं बहुत हैं और नए जिला बन जाने के बाद संभावनाएं भी बहुत अधिक है। जिला पंचायत सदस्य बनने पर कहीं कोई काम नहीं रुकेगा जबकि नए लड़कों के बनने पर उनको समझने में 5 साल गुजर जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्तादल के होने पर भी कुछ काम नहीं कर पाए इसकी वजह मीटिंग और समय ना देना था।

Back to top button