पेण्ड्रा-मरवाही

विधायक अजीत जोगी के प्रयास व कलेक्टर शिखा राजपूत के निर्देश से धनौली में खुला खाद-बीज केंद्र

गौरेला (आशुतोष दुबे)। मरवाही विधायक अजीत जोगी के प्रयास व कलेक्टर शिखा राजपूत के निर्देश से ग्राम धनौली में ही असपास के गांवों के किसानों को खाद-बीज मिलेगा। धनौली में खाद-बीज केंद्र खुलने से आसपास के ग्राम तेन्दुमुड़ा, झगराखाड़, गोरखपुर, कन्हारी, कोरजा, करँगरा, बेडखोदरा, नेवसा आदि के किसानों को अब सहज ही खाद-बीज मिल जाया करेगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले इन गांवों के किसानों को 20 से 30 किलोमीटर दूर लालपुर सोसाइटी जाना पड़ता था। जिससे इन किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक अजित जोगी को लगी तो उन्होंने किसानों के हित को देखते हुए कलेक्टर से बातकर ग्राम धनौली में ही आसपास के गांवों के किसानों को खाद बीज के विरतण की व्यवस्था करने की बात कही थी।

इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन भी दिया था। किसानों के हित को देखते हुए कलेक्टर शिखा राजपूत ने कृषि व सहकारिता विभाग को ग्राम धनौली में किसानों को खाद बीज वितरण व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम धनौली में खाद व बीज वितरण  केंद्र स्थानीय हाई स्कूल के पास ग्राम पंचायत में खोल दिया गया है। जिसमें 500 बोरी खाद की प्रथम खेप पहुंच चुकी है।

Back to top button