छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही में पहली बार हुई एसडीएम की नियुक्ति, कलेक्टर डोमन सिंह ने किया आदेश जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर जिले के अंतर्गत प्रशासनिक एवं राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से सम्पादन हेतु व्यवस्था के तहत डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह को आगामी आदेशपर्यंत अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा.) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभाग एवं तहसील मरवाही के कार्यों के संपादन का दायित्व सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा मरवाही को अनुविभाग बनाने की घोषणा की गई थी, जिसके परिपालन में कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा मरवाही अनुविभाग के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह की नियुक्ति की गई है। रवि सिंह स्थायी रूप से मरवाही में रहेंगे तथा उनका मुख्यालय भी मरवाही रहेगा। अब मरवाही के निवासियों को अनुविभाग स्तर के कार्यों के लिए पेंड्रारोड आने की आवश्यकता नही होगी। मरवाही तहसील के 86 ग्रामों के ग्रामीण इससे लाभान्वित होंगे।

Back to top button