पेण्ड्रा-मरवाही

फ्लैग मार्च पर पुलिस के जवानों का फूलों से स्वागत, लोगों ने कहा- “आप हैं तो हम सुरक्षित हैं”

गौरेला (आशुतोष दुबे)। वैश्विक आपदा जहां पूरा भारत संकट की घड़ी से गुजर रहा है और लोग अपने–अपने घरों में कैद हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के जवान घरों से बाहर अपनी सेवाएं देने मे लगे हुए है। वे लोगों से घरों में बने रहने, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आम जन को लगातार जागरूक कर रहे हैं।

पुलिस के जवानों द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज पेंड्रा के जैन मोहल्ला के लोगों ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम में लगे पुलिस के जवानों पर फूल बरसा कर, रंगोली सजाकर और ताली बजाकर स्वागत किया और आभार जताया और कहा कि “आप हैं तो हम सुरक्षित हैं”।

चूंकि इस संकट की घड़ी में जहां पूरा देश लॉकडाउन में है वहीं पुलिस के जवान निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वे यह बता रहे हैं कि आप लोग अपने घरों में रहे पुलिस के जवान आपकी सुरक्षा में डटकर खड़े हैं। साथ ही यह विश्वास भी दिला रहे है कि कोई भी वायरस आप तक नहीं पहुंच पाएगा। इसके लिए आम जन से लगातार अपील की जा रही है कि जब तक बहुत जरुरी न हो घर से न निकले और मास्क का उपयोग करें।

यह सही है कि यह लड़ाई किसी एक कि नहीं है इसमें हम सबकी सहभागिता जरूरी है। हम सब मिलकर ही कोरोना से जीत पाएंगे। हम सभी को शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। निश्चित ही सबके सहयोग से ही यह जंग जीती जाएगी और इस महामारी रोका जा सकेगा।

Back to top button