छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रही समीरा पैकरा फिर से जुटीं जनसंपर्क में ….

मरवाही। विधानसभा उपचुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक सरगर्मियां बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी पार्टियों के दावेदार क्षेत्र में अपने अपने स्तर पर जनसम्पर्क में भी भीड़ गए हैं। भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री समीरा पैकरा भी कुछ इसी तरह सतत जनसम्पर्क में लगी हुई हैं।

भाजपा नेत्री समीरा पैकरा मरवाही ही नही अपितु छत्तीसगढ़ में जाना पहचाना नाम है। यही कारण है कि वे विगत 1 महीने से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सतत जनसम्पर्क में है। भाजपा नेत्री समीरा पैकरा गौरेला पेंड्रा व मरवाही ब्लॉक के 70 से अधिक ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क कर चुकी हैं। कल ही उन्होंने  मेडुका, भस्कुरा, पडखुरी, लालपुर व कोटखर्रा जैसे ग्रामों का सघन दौरा किया। अपने जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने केंद्रीय योजनाओं का जमकर बखान किया।

समीरा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबो के लिए पक्के आवास, महिलाओं के लिए शौचालय, उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन, जनधन खाता, किसान फसल बीमा, मनरेगा जैसे योजनाओं से ग्रामीणों के जीवनस्तर में बदलाव हुए। उन्होंने कहा कि इन केंद्रीय योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर ही बदल गई है।

भाजपा नेत्री समीरा ने कहा कि क्षेत्र का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है। समीरा पैकरा ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में हुई घोषणाओं व सिलान्यासों का ही वर्तमान सरकार उद्घाटन कर रही है। समीरा पैकरा ने अपने जनसम्पर्क के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की।

Back to top button