पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर शिखा राजपूत ने होम आइसोलेशन की हिदायत नहीं मानने पर दिए एफआईआर के निर्देश

पेंड्रा (अमित रजक)। कलेक्टर शिखा राजपूत के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में असहयोग करने और होम आइसोलेशन की हिदायत न मानने पर 24 मार्च को एफआईआर दर्ज कराया गया है। ग्राम भदौरा निवासी अनु राठौर 2 दिन पहले मुंबई से आया था। यहां आगमन होते ही उससे संपर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया।

हॉस्पिटल ना आने पर प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उसको घर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में कोई लक्षण नहीं पाया गया। परन्तु जिले में पहुंचने के बाद होम आइसोलेशन संबंधी हिदायत को न मानने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है।

कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन संबंधी शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के संबंध में ग्रामीणों को भी जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।    

Back to top button