छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव के साथ प्रभारी मंत्री सुन रहे लोगों की समस्याएं, समर्थन का दावा भी …

पेंड्रा। प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल और विद्यायक प्रत्याशी कांग्रेस केके ध्रुव का सघन जनसम्पर्क चालू हो गया है। कल ही डॉ केके ध्रुव प्रभारी मंत्री के साथ कई गांवों में जनसम्पर्क किये। जिसमें सेवरा मंझगवा, अण्डी, गुदमदेवरी, धनपुर लरकेनी गावं शामिल है।

कल के सभी कार्यक्रमों में गुलाब राज उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मैं जरूरी प्रत्याशी नहीं बना पर मैं चाहता हूं मेरी मिट्टी मेरा क्षेत्र विकसित हो। वो चाहे विकसित करने वाला डॉक्टर साहब के रूप में ही क्यों ना हो।

गुलाब सिंह राज ने कहा कि हम सब मिलकर डॉक्टर साहब को चुनाव जीता कर मरवाही को विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेसी था और हमेशा कांग्रेसी रहूंगा।

मरवाही विद्यायक प्रत्याशी केके ध्रुव ने कहा मैं जीवनभर लोगों की सेवा की है। 20 साल इस क्षेत्र में लोगों की सेवा की है मरवाही मेरी कर्मभूमि है और मरवाही का सपना मेरा सपना है अंतिम सांस तक मरवाही की सेवा करते रहूंगा।

प्रभारी मंत्री राजस्व जय सिंह अग्रवाल ने कहा हम ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जिसनें 20 साल से केवल जनसेवा किया है और आप सब की उम्मीदों से बढ़कर मरवाही के लिये कार्य करेगा और मरवाही को विकसित खुशहाल और इस क्षेत्र को आगे ले जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा हमारी नियत और नीति ही विकास है और हम सब कांग्रेस का विधायक बनाकर उसको पूरा करंगे और मरवाही को विकसित करेंगे।

कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी जोन प्रभारी बूथ प्रभारी से लेकर कार्यकर्ता मौजूद थे।इनके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह , प्रदेश महासचिव उत्त्तम वासुदेव ,गजमति भानु ,ज्ञानेंद्र उपाध्याय, रज्जू अग्रवाल, बुंदकुवर सिंह ,नारायण शर्मा जिला महामंत्री, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू आहिरेश, प्रताप सिंह जनपद अध्यक्ष ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा, दया वकारे, गजरूप सिंह, हरीश राय, प्रफुल प्रकाश ,ओम प्रकाश अग्रवाल, नवल लहरे ,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, वीरेंद्र बघेल, सुभम मिश्रा अर्पित राय सिवा चौबे आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे।

Back to top button