छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अमर अग्रवाल का कहना है, छत्तीसगढ़ सरकार हर मामले में विफल

मरवाही। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी बनने के बाद पहली बार गौरेला पहुंचे अमर अग्रवाल एवँ भूपेंद्र सवन्नी आज यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अमर अग्रवाल बिलासपुर से विधानसभा चुनाव हारने के बाद निष्क्रिय थे। यहां अभी विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष बनने के बाद धरमलाल कौशिक का ही बोलबाला है। ऐसे में अमर अग्रवाल को मरवाही में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया जाना आश्चर्य से कम नहीं है। अब वे धीरे-धीरे मरवाही में सक्रिय होने लगे हैं। एक सामाजिक कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार हर मामले में विफल है। आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी मूलभत सुविधा देने वाली केंद्र की योजना छतीसगढ़ में बंद पड़ी है। जमीन बेचने वाली यह सरकार दिवालिया हो गई है। इसका पूरा खजाना खाली हो गया है और इनके पास कोई भी रोड मैप नहीं।

भाजपा नेत्री अर्चना पोर्ते एवं नगर पँचायत गौरेला के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल द्वारा आयोजित समाज प्रमुख एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह गौरेला के चंदावाटिका में आयोजित किया गया।

प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी को सह प्रभारी नियुक्ति किया गया है। यहां पर पहले संगठन की बैठक हुई, उसके पश्चात सम्मान समारोह शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा में स्वर्गीय डा. भंवर सिंह पोर्ते के साथ कार्य किये पुराने साथी भी मौजूद थे जिन्होंने अपने पुराने अनुभवों को भी साझा किया कार्यक्रम में भूपेंद्र सवन्नी ने भी अपनी बात रखी!

भावुक हुई अर्चना पोर्ते- कार्यक्रम में जब अर्चना पोर्ते अपने पिता डॉ. भंवर सिंह पोर्ते के समय को याद करते हुए वहाँ उपस्थित बुजुर्गो के स्नहे के संबंध में बात की तब वह भावुक हो गई! कार्यक्रम का संचालन शंकर कंवर ने किया।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, कल्लू राजपूत, शंकर कवर, अर्चना पोर्ते, भाजपा नेता ब्रिजलाल राठौर, रामजी श्रीवास, तापस शर्मा, नीरज जैन, संदीप जायसवाल, किशन सिंह ठाकुर आयुष मिश्रा, गया तिवारी, लूशन राठौर सहित जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष व भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button