पेण्ड्रा-मरवाही

गांव-गांव पेट्रोलिंग कर पुलिस दे रही समझाइश, लाउडस्पीकर पर कर रहे एनाउंस

पेंड्रा (आशुतोष दुबे) । कोरोना के प्रकोप से जन-जन को बचाने जहां शासन-प्रशासन पूरी जद्दोजहद में लगा हुआ है तो वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। ग्रामीणों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुकता का अभाव देखा जा रहा है।

इसी के मद्देनजर टीआई पेंड्रा आई तिर्की के द्वारा पूरी टीम के साथ गांवों में पेट्रोलिंग करते हुए एनाउंस कर समझाइश दी गई कि लोग इसे हल्के में ना लेते हुए शासन की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करें। वे ये न सोचें कि गांव में संक्रमण नहीं आ सकता। हमें हरसंभव नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर सुरक्षित रहना है। टीआई तिर्की पेट्रोलिंग करते हुए गांव बचरवार पहुंचे।

विडम्बना ये कि शहरी क्षेत्र के सबसे निकट और सबसे बड़े गांव बचरवार जहां शिक्षित लोगों में जागरुकता का अभाव पाया गया। लोग अपने घरों से बाहर घूमते, टहलते पाए गए। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर सभी वापस घरों में चले गए। इसे देखकर टीआई व टीम ने कठोर शब्दों में सभी को समझाइश दी तथा सरपंच चंद्रभान कंवर को पुलिस टीम का सहयोग करने तथा गांव में समिति गठित कर जागरुकता लाने तथा जरूरत पड़ने पर सहयोग के लिए कहा।

हमने आज लाउडस्पीकर के द्वारा एनाउंस के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के लोगों को समझाइश देते हुए आने वाले संकट से बचने के लिए कठोर शब्दों में समझाइश दी है। आसपास के गांवों में अभी भी जागरुकता का अभाव है। यह दु:खद है। यदि अभी भी लोग नहीं समझेंगे तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए ये गांव के लोगों को समझना जरूरी है। 

आई. तिर्की, टीआई पेंड्रा.

Back to top button