पेण्ड्रा-मरवाही

ज्ञानेंद्र ने कहा- लॉकडाउन बढ़ा दिया गया, इसलिए एक माह का और राशन मिले कमजोर तबकों को

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व मरवाही विधायक अजीत जोगी के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की है कि गरीबों को एक माह का और राशन अतिरिक्त दिया जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्व में जो 2 माह का चावल गरीबो को दिया गया है वह प्रयाप्त नहीं है। अब जबकि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लाकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसी स्थिति में उन गरीब परिवारों के लिए दो महीने का राशन पर्याप्त नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि उन सभी गरीब परिवारों को पुनः 1 माह का चावल मुफ्त दिया जाए।

विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने यह भी मांग की कि मरवाही क्षेत्र में एक समय अमित जोगी मरवाही विधायक रहते हुए क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों के नकद भुगतान की व्यवस्था कराई गई थी। वही व्यवस्था लाकडाउन तक फिर से लागू की जाए। मनरेगा के कार्यों का साप्ताहिक भुगतान नकद किया जाए अन्यथा मजदूरों के सामने जीवीकोपार्जन की गम्भीर समस्या उतपन्न हो जाएगी।

उन्होंने नकद भुगतान के संबंध में यह भी तर्क दिया कि इससे लॉकडाउन का उल्लंघन भी नहीं होगा और प्रमुख बैंक, क्योस्क बैंक, डाकघरों में मजदूरों की भीड़ भी नहीं लगेगी और पंचायत के माध्यम से यह नकद राशि घर-घर जाकर दी जा सकेगी। इससे पब्लिक डिस्टेंस भी बना रहेगा। अजित जोगी ने इस सलाह को गम्भीरता से लेते हुए आज ही इस संबंध में संबंधित विभाग व मंत्री से चर्चा कर उचित निर्णय कराने का आश्वाशन दिया है।

Back to top button