छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा- सरकार के काम को पचा नहीं पा रही भाजपा, अफवाहों में कब तक चलेगी राजनीति …

पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति देने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मुख्यमंत्री का आभार माना है और साथ ही भाजपा सहित जोगी कांग्रेस के नेताओं के सड़क पर राजनीति करने वालो के ऊपर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मरवाही से सिवनी मार्ग के लिए अपनी जमीन नहीं दे रहे थे और अड़ंगा डाल रहे थे वहीं आज पदयात्रा निकाल रहे हैं जो कि हास्यपद है।

मनोज गुप्ता ने कहा कि मरवाही को जो 20 साल ठग रहे थे उस बहुप्रतीक्षित मांग को भूपेश बघेल ने एक झटके में पूरा कर मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देकर यह बता दिया गया कि मरवाही के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि इसमें अब विपक्ष को कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। मरवाही को नगर पंचायत बनाने के साथ 11 सड़कों की स्वीकृति व जिले में 2 इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्वीकृति देने के साथ अन्य विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति देकर पूरे जिले में विकास की गंगा बहा रहे हैं।

मनोज गुप्ता ने कहा कि भाजपा के लोग जो मरवाही से शिवनी रोड के नाम पर जो राजनीति कर रह है वो खुद सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन नहीं दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री घोषणावीर मुख्यमंत्री थे। वे केवल घोषणा कर के गये थे इस रोड के लिए बजट कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है। उन्होंने कहा कि जब तक विभाग के पास बजट नहीं आएगा काम नहीं शुरू हो सकता है। रमन सिंह केवल घोषणा कर के गए थे, बजट नहीं दिए थे। कल भाजपा पदाधिकारियों के मरवाही से शिवनी तक की पदयात्रा को केवल ढकोसला कहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अफवाहों के सहारे राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की हैं वे सत्यता के पटल पर बजट सहित हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मरवाही जो कि 20 साल पीछे रहा वह इन छै माह में विकास के पथ पर आ गया। जो 20 साल से मरवाही क्षेत्र में सीसी रोड नहीं बनवा सके वे भूपेश बघेल के करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति को देख सुनकर हक्का बक्का रह गए हैं। विपक्ष मरवाही के लिए कुछ करा तो पाया नहीं बल्कि केवल और केवल राजनीति किये। अब जब भूपेश बघेल इस मरवाही सहित नये जिले को करोड़ों रुपये की स्वीकृति दे रहे हैं तो उनके पेट मे दर्द हो रहा है। मनोज गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन डेढ़ सालों में मरवाही बहुत आगे चला गया चाहे वह शिक्षा का मामला हो या सड़क, पुल पुलिया का या स्वस्थ्य सुविधाओं का मामला हो या जिले में कोई अन्य कार्यालय स्थापना का मामला हो। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि अब इस जिले में भी विकास दिखता है जो कि डॉ. रमन सिंह के समय मे विलुप्त हो गया था।

मनोज गुप्ता ने मरवाही उपचुनाव के विषय में कहा कि अमित जोगी मरवाही के लिये कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला केवल और केवल भाजपा से ही होगा।

Back to top button