पेण्ड्रा-मरवाही

कांग्रेस नेता उत्तम वासूदेव ने कहा- भाजपाई मोदी से पूछें शराब बिक्री की अनुमति क्यों दी …

पेंड्रा (अमित रजक)। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व रायगढ़ जिले के संगठन प्रभारी उत्तम वासुदेव ने छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के ऊपर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओ को सबसे पहले भाजपा शासित प्रदेशों में शराब बंदी करने की मांग करनी चाहिए न कि छत्तीसगढ़ में। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री उत्तम वसुदेव ने कहा कि भाजपा नेताओं को सलाह दी कि शराब बंदी की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करें क्योंकि इस लॉक डाउन में शराब दुकान खोलने की अनुमति उन्होंने ही दी है। उत्तम वासुदेव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करना चाहिए न कि छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ।क्यों कि मोदी सरकार के निर्देश के अनुसार ही देश के सभी राज्यों में शराब दुकान खोले गए हैं।

उत्तम वासुदेव ने आगे कहा कि जिनकी खुद की सरकार 15 साल से शराब के भरोसे चली हो उन्हें शराब बंदी के विषय मे बोलने अथवा प्रदर्शन करने का कोई नैतिक हक नही है।उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार शराब बंदी के लिये प्रतिबद्ध है और हम लोग चरणबद्ध तरीके से शराब दुकाने बन्द भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में छत्तीसगढ़ में सैकड़ो शराब दुकाने बन्द की जा चुकी है।आगे भी चरणबद्ध तरीके से शराब दुकान बंद होती रहेंगी।
उत्तम वासुदेव ने कहा कि ये पाप भाजपा शासनकाल की देन है और इतनी जल्दी नही धुलने वाली है इसके धुलने में समय तो लगेगा ही।

उत्तम वासुदेव ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि क्या कारण है कि गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में ये शराब सोमरस रहती है और वहाँ से छत्तीसगढ़ आते-आते यह शराब भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर में जहर बन जाती है। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले इनके कार्यकर्ता शाम होते ही शराब दुकानों को गुलजार करते हैं।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर इस कोरोना काल में शराब की आड़ में घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। उत्तम वासुदेव ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों से लेकर हर स्तर पर बहुत अच्छा काम कर रही है। मुख्य विपक्षी दल भूपेश बघेल के कार्यों व उनकी लोकप्रियता से घबरा गई है। भाजपा नेताओं को सरकार के खिलाफ अब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है जिसके कारण वे शराब बंदी की आड़ में ये घटिया राजनीति कर रहे हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है।

Back to top button