छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष बुंदकुवर सिंह ने कहा- मितानिनों की मांग माने शासन…

मरवाही। जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बूंद कुंवर सिंह और ब्लाक समन्यवक के साथ ग्रमीणों क्षेत्र के मितानिन की बैठक में महिलाओं की समस्या सुनी और बूंद कुंवर ने उपस्थित मितानिनों से कहा कि मितानिन को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती है।

ये गांव-गांव के पारा टोला में रहकर लोगों को मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती, शिशुवती, ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं, गर्भावस्था में देखभाल, प्रसव के बाद माता के देखभाल करती है। साथ ही सुरक्षित गर्भपात, महिला हिंसा रोकने, पोषण व खाद्य सुरक्षा, बच्चों का विकास, महिलाओं के अधिकार, स्तन कैंसर के लक्षण की जानकारी, पारा बैठक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती है।

उपस्थित मितानिनों ने महिला नेत्री बूंद कुंवर से अपना दुखड़ा भी बताए और शाशन सें उपेक्षा का आरोप लगाया।नेत्री बुंदकुवार ने उन्हें बताया कि जोगी का एम्बुलेंस और व्हीलचेयर मरवाही में है आप लोग को जब जरूरत हो आप लोग इसे ले जा सकते हैं।

बूँदकुवर ने कहा कि वह इन महिलाओं की छोटी छोटी समस्या सुनकर बहुत दु:खी हूं। महिला नेत्री ने उनकी इन सब समस्याओं को सुनी और जल्दी ही एसडीएम से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही। ताकि इन दु:खी मितानिनों की समस्याओं को हल करवा सके।

Back to top button