छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पीपरडोल के सोन नदी में पुल को लेकर भाजपा नेताओं ने किया जल सत्याग्रह…

पीपर डोल भर्रीडांड के बीच स्थित सोन नदी का पुल विगत एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। वर्तमान में पूरी तरह से आवागमन अवरुद्ध है। भजपाइयों का आरोप है कि इस संबन्ध में सरकार बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रही है। पुलनिर्माण की मांग को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही के भाजपा नेताओं द्वारा कर्मिक जलसत्याग्रह आज सोन नदी में किया गया।

आज पीपरडोल पुल निर्माण के संबंध में भाजपा नेताओं द्वारा जल सत्याग्रह किया गया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि जब भी किसी जनहित के मुद्दे को लेकर भाजपा आंदोलित होती है तो कांग्रेस सरकार वहां कुछ ना कुछ घोषणा जारी कर देता है और वह सिर्फ कागजों पर ही सिमटी रहती है कभी धरातल पर नहीं आती। इसी का विरोध करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्मिक जल सत्याग्रह पीपरडोल में किया गया।

भाजपा नेताओं की मांग है कि सरकार को चाहिए कि इसका टेंडर प्रक्रिया जल्दी पूरा करें नहीं तो बीजेपी इस संबंध में उग्र आंदोलन करेगी। नेताओं ने कहा कि इस पुल के न बनने से वहां के आसपास के 20 ग्रामों के ग्रामीणों को मरवाही आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कोई किसी के यहां बीमार पड़ा है तो कोई कभी डिलीवरी, पीरियड में है सबको बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जल सत्याग्रह के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री डॉ शिवप्रताप राय ने की। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्चना पोर्ते, शंकर कंवर, समीरा पैकरा, डॉक्टर लुशन राठौर, गोविंद गुप्ता, लालजी यादव, गीता राठौर, हुकम यादव, शरद राय, भोले साहू, गया तिवारी, कांति महाराज, वीरेंद्र पंजाबी, नवीन विश्वकर्मा, सचिन जैन, विभा नहरेल, गेंद लाल मार्को, प्रताप पेंद्रो, आयुष मिश्रा, भगवानीया बाई सरपंच, प्रमोद राय संदीप मिश्रा उपस्थित थे।

Back to top button