पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर शिखा राजपूत ने गांव के छात्रों से किया सीधा संवाद, धनौली में सामुदायिक भवन की सहमति

गौरेला (आशुतोष दुबे)। ग्राम धंनौली के हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह में पहुँची गौरेला पेंड्रा मरवाही की नवपदस्थ कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी। उन्होंने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद भी किया। बच्चे भी कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को अपने बीच पाकर बहुत खुश थे और उनसे बातें भी की और फोटो भी खिंचवाए। बच्चों के लिए यह सुखद अनुभव व पल भी रहा।

विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने शाला के बच्चों के लिए कलेक्टर के सामने कुछ मांगे भी रखी। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम धनौली से 12 वीं पास बैगा बच्चों को आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकण्टक में सीधी भर्ती, 12 पास कर चुके बैगा बच्चों को नौकरी व एक सामुदायिक भवन शामिल है। विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय की इस मांग पर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने अपनी सहमति जताई।

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने सभी स्कूली बच्चों को मेहनत कर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से अपना अनुभव साझा करते हुए स्वयं अपना उदाहरण देते हुए सभी बच्चों को अपने गांव व देश के लिये नया आयाम गढ़ने को कहा।

उन्होंने आदर्श कन्या आश्रम धनौली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आश्रम की साफ सफाई व व्यस्था देखकर संतुष्ट हुईं।

Back to top button