पेण्ड्रा-मरवाही

चुकतीपानी के लोग अब नहीं जूझेंगे पानी की समस्या से, जन समस्या निवार शिविर में एसडीएम के निर्देश

पेंड्रा। गौरेला विकासखण्ड के बैगा बाहुल्य  ग्राम चुकतीपानी में  मयंक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड के मार्गदर्शन पर विकासखण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लॉक स्तर के सभी विभागों जैसे जनपद पंचायत, राजस्व, स्वास्थ्य, पशु, चिकित्सा, शिक्षा, मत्स्य, जल संसाधन, वन विभाग, उद्यानिकी, कृषि, महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

शिविर में सर्वप्रथम जनपद पंचायत के सीईओ ओपी शर्मा के साथ सभी अधिकारियों द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिये। समस्यायें चाहे व्यक्तिगत हो या सार्वजनिक सभी को सुना गया और बाद में ग्राम वासियों की बैठक कर उन समस्याओं का निराकरण किया गया।

शिविर स्थल में ही गांव की प्रमुख समस्या पेयजल के बारे में ग्रामवासियों ने उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा पेयजल की समस्या के निदान हेतु चौदहवें वित्त से तत्काल पानी टंकी की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम चुकतीपनी के गरीब बैगाओं व आदिवासियों के पेंशन प्रकरणों की भी तत्काल स्वीकृति दी गई। वहीं नये राशन कार्ड तथा पेंशन भुगतान में विलंब होने का भी निराकरण मौके पर किया गया ।

साथ ही राजस्व विभाग द्वारा फौती, नामांतरण एवं सीमांकन हेतु प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यवस्थापन से वंचित किसानों को पुनः सर्वे कर उन्हें पट्टा देने हेतु आश्वस्त किया गया ।कृषि विभाग द्वारा किसानों को चना ,मूंग एवं मक्का का बीज प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि चुकतीपनी में बैगाओं के आवास निर्माण में जमकर धांधली हुई है। और बिना आवास बने ही पूरा पैसा निकाल लिया गया था। ऐसे में उन बैगा आदिवासियों के अधूरे पड़े आवास निर्माण का कार्य भी अब होने लगा है। इसका भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया।

निश्चित ही इस तरह के आयोजन से ग्रामवासियों की छोटी परंतु  प्रमुख स्थानीय समस्याओं से परेशान परिवारों को बहुत हद तक राहत मिलेगी।  मयंक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड की यह पहल बहुत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट है। इस मौके पर गौरेला जनपद पंचायत के सीईओ ओपी शर्मा, गौरेला तहसीलदार कंवर, एसडीओ फॉरेस्ट डिंडोरे, बीईओ गौरेला गिरीश लहरे, मंडल संयोजक नम्रता तिवारी, एसडीओ आरईएस श्रीवास्तव, सब इंजीनियर बलभद्रे, पशु चिकित्सक डॉ तिवारी, कृषि विभाग के खोखर, पी एच ई, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य व मत्स्य  विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button