पेण्ड्रा-मरवाही

जेसीसी के प्रवक्ता वीरेन्द्र बघेल ने कहा- दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों का किया जाए हेल्थ चेकअप

पेंड्रा (अमित रजक)। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा जैसे-जैसे बढ़ रहा है, लोगों के दिलों में ख़ौफ़ भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि समाज का हर व्यक्ति और संस्था अपने अपने अंदाज में इसके संक्रमण से बचने के लिए पूरे समाज को जागरूक कर रह है। ये वायरस कितना घातक है और इससे बचना क्यों जरूरी है।

प्रदेश प्रवक्ता jcc जे वीरेंद्र सिंह बघेल ने प्रशासन से मांग की है कि मजदूर वर्ग के लोग बाहर बड़ी संख्या में हर वर्ष काम में दूसरे प्रदेश जाते है और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में भी लोग अभी काम से आए हैं इन सब का मेडिकल चेकअप करना बहुत जरूरी है।

श्री बघेल ने कहां कल ही मेरे गृह गांव से आए बाहर लोगों का मेडिकल चेकअप मरवाही स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कराया है। वे सभी स्वस्थ हैं। पर क्षेत्र में सैकड़ों लोग हैं जिनका मेडिकल चेकअप किया जाना जरूरी है।

दूसरा मरवाही में मास्क, सेनेटाइजर वगैरह नहीं मिल रहा है। जिसकी व्यवस्था किया जाना बहुत जरूरी है। छोटे जगहों, गांव आदि में लोग एकसाथ कार्य कर रहे हैं। इनमें ध्यान देना बहुत जरूरी है। क्योंकि कोरना वायरस संक्रमक बीमारी है। इन छोटी-छोटी चीजों से हम सब को बचाव करना बहुत जरूरी है।

Back to top button