छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अमित जोगी ने कहा- जिले में कोरोना के लिए मंत्री और चाय चौपाल जिम्मेदार

पेंड्रा। कांग्रेस सरकार के स्वामिभक्त मंत्रियों ने वोट के चक्कर में मरवाही पेंड्रा और गौरेला के लाखों क्षेत्रवासियों की जान जोखिम में डाल दी है। स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने की जगह सरकारी पैसे से फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए टी-पार्टी (चाय पर चौपाल) और पंचायत सम्मेलन जैसे विशुद्ध रूप से राजनीतिक नौटंकीबाज़ी करते रहे जिसका ये नतीजा है कि मरवाही में ‘कांग्रेस प्रवेश’ से सौ गुना ज़्यादा ‘कोरोना प्रवेश’ का जानलेवा सिलसिला अब ज़ोर शोर से चालू हो गया है और ज़िला प्रशासन के पास इसकी रोकथाम के लिए रत्ती भर व्यवस्था नहीं है।

हाल ये है कि पूरे ज़िले में न तो azithromycin की एक गोली है, न hazmat सूट, न PPE किट, न वेंटिलेटर है और न ही क्रिटिकल केर का एक भी डॉक्टर पदस्थ किया गया है। मरवाही में आए अधिकांश मंत्री यहाँ के लोगों की जान जोखिम डालने के बाद रायपुर में खुद को अपने आलीशान घरों में बंद कर लिए हैं। आज मरवाही अपने मंत्रियों से पूछ रहा है, इस घोर लापरवाही के लिए आख़िर ज़िम्मेदार कौन है?

 

Back to top button